top of page

ISBN: 978-9393082664

Author: Dr. Rupa Bhavsar

Year of Publication:

Page Count: 344

Language: Hindi

Description:

पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है। किसी भी राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता अपनी सर्वाेच्च भूमिका अदा करती है। बहुभाषीय इस देश में हिंदी भाषा का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। सूचना संचार क्रांति के इस दौर में हिंदी पत्रकारिता के विषय में किया गया कार्य उल्लेखनीय है। इलेक्ट्रॅनिक मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप का चेहरा ही बदल दिया है। आधुनिक युग की पत्रकारिता टेलीविजन चैनलों और कम्प्यूटर के माऊस पर आधारित हो गई है। चैनल का एक बटन दबाते ही देश की खबरों से सीधे विदेश की खबरों पर या राजनीतिक खबरों से सीधे अन्य विषय पर आधारित खबरों पर जाना आसान हो गया है। ठीक उसी प्रकार कम्प्यूटर पर माऊस का क्लिक, खबरों के खजाने को खोल देता है। इस दृष्टिकोण से देखें तो पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। पल-पल की खबर देने वाला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जहां लाभकारी है वहीं इसके समक्ष अनेक चुनौतियाँ भी हैं। प्रस्तुत पुस्तक इलेक्ट्रॅनिक हिंदी पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर तथ्यपरक प्रकाश डालती है। पत्रकारिता के आशय, स्वरूप एवं विविध रूपों का तथ्यपरक वर्णन करने के साथ-साथ, यह पुस्तक हिन्दी पत्रकारिता की विकास यात्रा की शोधपरक विवेचना प्रस्तुत करती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हिन्दी पत्रकारिता, रेडिय के माध्यम में हिन्दी पत्रकारिता, दृश्य-श्रव्य माध्यम में हिन्दी पत्रकारिता एवं इन्टरनेट व अन्य आधुनिक माध्यमों में हिन्दी पत्रकारिता का विश्लेषणात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया गया है।

Electronic Hindi Patrakaaritaa: Vartamaan Sthiti Evam Sambhaavanaaen

₹1,595.00Price
Quantity
    bottom of page